उत्तराखंड, भर्ती घोटाले से नाराज युवकों ने गांधी पार्क में किया धरना प्रदर्शन

0
17

हरिद्वार, उत्तराखंड में हो रहे लगातार भर्ती घोटालों से नाराज युवकों ने आज गांधी पार्क में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया वही यूकेएसएसएससी परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने की मांग की

मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड में डेढ़ साल के अंदर कई परीक्षाओं में धांधली बाजी हुई है जिसके चलते सरकार ने कई लोगों को इस मामले गिरफ्तार भी किया गया वही इमानदारी से पड़ने वाले युवकों में इस यूकेएसएसएससी और यूकेपीएसी मे पेपर को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा है देहरादून के गांधी पार्क में युवाओं ने इकट्ठा होकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि हुई भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने चाहती है तो इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं सरकार का कहना है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को और सख्त बनाया जाएगा। सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here