हरिद्वार, आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक सरकारी हेलीकॉप्टर से बागेश्वर पहुंचे जहाँ उनका स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया वही पुलिस के अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जो प्रोटोकॉल से बाहर है यही नही मदन कौसिक ने इसके फोटो भी शेयर कर दिए जिसके बाद से सोशल मिडिया पर तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गये वही इसकी जिस मामले ने तूल पकड़ लिया। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर डीआईजी लॉ एड ऑर्डर नीलेश भारने ने कहा है कि अभी सरकार बदली है जिसकी वजह से पुलिस आधिकारियों से यह गलती हुई है।
नियम अनुसार मदन कौसिक सरकारी हेलीकॉप्टर प्रयोग नहीं कर सकते वहीं पुलिस वालों ने अपनी गलती स्वीकार की
आप को बता दें कि गार्ड ऑफ ऑनर एक सम्मान है जो किसी महत्तवपूर्ण व्यक्ति के आगमन पर दिया जाता है.इसकै आलावा सैनिको को दिये जाने वाले अंतिम विदाई को भी कई बार गॉर्ड ऑफ ऑनर कहा जाता है.आजकल खेल जगत में भी खिलाड़ीयो को अंतिम मैच मे गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है ये उनके द्वारा खेल जगत को दिये जए योगदान के लिए धन्यवाद कहने का एक तरीका है