हरिद्वार, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होते ही भाजपा के कुछ विधायकों के चेहरे सामने आने लगे हैं वहीं अगर किसी को मंत्री बनना है तो वह उत्तराखंड के बड़े गद्दार नेताओं से मिले और मंत्री बनने का अवसर प्राप्त करें जी हां बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला रानीखेत के विधायक का ऑडियो के सार्वजनिक होने पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इसमें अपनी आवाज होने से इन्कार किया है जबकि दर्जाधारी कैलाश पंत ने दावा किया है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल की ही है। वही एनआर न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है
बीते दिनों भतरौंजखान में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एसएपी के निर्देश पर पीएससी की एक अतिरिक्त प्लाटून ने यहां मोर्चा संभाला है। भतरौंजखान में सीम के प्रधान संदीप खुल्बे और विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई और भांजे के बीच विवाद हो गया था। दर्जा मंत्री कैलाश पंत के बीच में आने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एक ही पार्टी के दोनों गुट आपस में विरोधी हैं। ऐसे में पुलिस ने यहां उपजे विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने यहां पीएससी की एक प्लाटून भेजी है। क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएससी जवानों की मौजूदगी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है