हरिद्वार, उत्तराखंड के बड़े मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने पर मंदिरों में रोक लगा दी गई थी इसमें साफ कह दिया गया था कि यदि कोई व्यक्ति कटे-फटे या छोटे कपड़े पहन कर मंदिर परिसर में आएगा तो उसके लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा वही आज उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कर्मचारी अब एक जैसे ट्रैक शूट और टी शर्ट में दिखेंगे। वही मंदिर परिसर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है जिससे मंदिर के कर्मचारियों को दूर से ही पहचान जायेगा वही उत्तराखण्ड मे कई मंदिरो में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू है
मिलि जानकारी अनुसार समिति की बैठक में भी कई बार इस मुद्दे पर मंथन हुआ। इधर, अब समिति ने मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया है। कार्मिकों के लिए नारंगी टी शर्ट और लाल व नीले रंग का ट्रैक शूट और लोअर निर्धारित किया है। इस यूनिफार्म में ही वे अपनी ड्यूटी देंगे। इससे कार्मिकों की अलग पहचान हो सकेगी। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी काफी हद तक सहायता मिलेगी। इससे पहले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया था।