हरिद्वार उत्तराखंड में बड़े-बड़े नेता अभिनेता घूमने आते हैं वही साथ ही साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन भी करते है इस दौरान आज फिर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी संग केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया
मिलि जानकारी अनुसार बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनकी पत्नी का स्वागत कर वस्त्र भेंट किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
निर्वाचन आयुक्त ने भी किए बदरी केदार के दर्शन
चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने भी सपरिवार पहले केदारनाथ व उसके बाद भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। वहीं, भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भी बाबा केदार व बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।