उत्तराखंड, डॉ निधि उनियाल के साथ विवाद के बाद सीएम एक्शन मे दिए जांच के आदेश

0
34

हरिद्वार,दून हॉस्पिटल की डॉक्टर निधि उनियाल के ट्रांसफर संबंधी मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके ट्रांसफर को तुरंत स्थगित करने के निर्देश दिए वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को डॉ निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के घर पर उनकी पत्नी का स्वास्थ्य परिक्षण के लिए उनके घर जाने को कहा गया। जिसको लेकर डॉ निधि उनियाल उनकी जांच करने के लिए उनके घर गई थीं। बताया जाता है कि इस दौरान डॉ. निधि का बीपी इंस्ट्रूमेंट कार में छूट गया था। जिसे लेकर सचिव की पत्नी ने उनके साथ बदसलूकी की जिसके बाद वह नाराज होकर अस्पताल लौट आई

वही घटना के कुछ देर बाद डॉ. उनियाल को उनका तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में किए जाने संबंधी पत्र थमा दिया गया। महिला चिकित्सक ने अपने उच्चाधिकारियों को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने उनसे अधिकारी की पत्नी से माफी मांगने को कहा था और इससे इनकार करने पर उनका तबादला कर दिया गया। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ और अन्य संगठनों के महिला चिकित्सक के समर्थन में आगे आने से मामले ने तूल पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here