मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको हल्का बुखार है और फेफड़ों में हल्का संक्रमण मिला है। विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री बेटी और पत्नी के साथ कई दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे। रविवार देर शाम हल्के बुखार की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कुक (रसोइया) की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री, उनके स्वजन व स्टाफ की जांच कराई गई। सीएम के साथ ही उनकी पत्नी व बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। तभी से वह होम आइसोलेशन में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वर्चुअल शामिल हुए थे. कल शनिवार से सीएम को हल्का बुखार था. जिसके बाद आज उन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन है. मुख्यमंत्री रावत का खून की जांच व सीटी स्कैन भी कराया गया था जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के भर्ती होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीएम को वीआइपी वार्ड में रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उधर, सीएम के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने बताया कि सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है। उनके स्वजनों का स्वास्थ बिल्कुल ठीक है और वह होमआइसोलेशन में हैं।