उत्तराखंड, मुख्यमंत्री पुष्कर धाम पहुंचे केदारनाथ यात्रा के दौरान किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

0
16

हरिद्वार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए चल रही तैयारियों को जायजा लेने आज सीएम पुष्कर धामी बाबा केदारनाथ के दौरे पर है। सीएम धामी मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदारनाथ मंदिर की दहलीज पर सिर झुकाया और बाबा का आशीर्वाद लिया इस दौरान सीएम धामी ने परिसर का दौरा l

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। वहीं उन्‍होंने कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

मुताबिक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से 10 दिन पहले धामी चार धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने 26 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच चुके हैं. वह कालीमठ मंदिर में पूजा अर्चना भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे के केदारनाथ दौरे के बाद धामी दोपहर 12 बजे देहरादून के लिए लौट जाएंगे. चूंकि केदारनाथ में सर्दियों में भारी बर्फबारी की वजह से काम नहीं हो पाता इसलिए मोदी ने धाम के विकास कार्य के जो टारगेट दिए थे,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रैन सेंटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने वासुकी ताल ट्रैक को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार घाटी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही। इस दौरान विधायक शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here