उत्तराखंड, मुख्यमंत्री रावत ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख का देने की घोषणा की

0
28

हरिद्वार, मुख्यमंत्री ने चमोली मे आई आपदा के दौरे से आने के बाद मिडिया सेंटर मे पत्रकारों से बात की उन्होंने कहाँ की आपदा से भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहाँ की जो सुरंग बन रही थी बो 250 मीटर लम्बी थी जिसमे काम करने वाले 35से 40लोग थे जिसमे से अभी तक 10 लोगो की मरने की खबर है वही मुख्यमंत्री रावत ने मृतकों के परिजनों को 4-4लाख देने का वादा किया

मिली जानकरी के अनुसार आज रविवार को सुबह 10बजे एक धमाका हुआ जिसमे उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषि गंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में विकराल बाढ़ की स्थिति है। जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर बहुत बड़ा ग्लेशियर फटा है, जिससे धौली नदी में बाढ़ आ गई। इसके बाद हिमस्खलन हुआ और ग्लेशियर की बाढ़ के चलते ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ। इस हादसे में 150 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे मे मुख्यमंत्री रावत ने मर्तकों के परिजनों को चार चार लाख रुपय देने की घोषणा की साथ ही ग्रह मंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम रावत से बात की और कहाँ की हमारी पहली प्रथमिकता लोगो की जान बचाना है 176लोग काम करने वहां गये थे जिसमे से 20लोग वापस लोट आये थे सभी टीमें बहादुरी से काम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here