उत्तराखंड मे फिर महंगी होगी बिजली

0
24

हरिद्वार,उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली की दर 5 से 8% बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ऊर्जा निगम की ऑडिट कमेटी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बोर्ड बैठक से इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दे दी जाएगी।

मिली जानकारी अनुसार एक साल मे तीसरी बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है 15 दिसंबर तक नई दरों का प्रस्ताव नियामक आयोग को जमा कराना है। लिहाजा यूपीसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में कई योजनाओं पर काम किया और महंगी दरों पर बिजली खरीदी इसकी भरपाई इस वर्ष सालाना बिजली दरों के प्रस्ताव में की जानी है। सोमवार को यूपीसीएल में ऑडिट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें यूपीसीएल के भावी खर्चों और कमाई पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि यूपीसीएल ने जो टैरिफ प्रस्तावित किया है, वह कहीं न कहीं आने वाले वर्षों में निगम को घाटे से उबारने में मदद करेगा।

जिसमें घरेलू श्रेणी में 5% कमर्शियल में 7% और उद्योग के लिए 8% बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव है। अगर यह प्रस्ताव नियामक आयोग से पास होता है, तो घरेलू में 25 पैसे, कमर्शियल में 35 पैसे और उद्योग में 40 पैसे प्रति यूनिट के दाम बढ़ेंगे।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नई दरों पर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद वह 15 दिसंबर तक आयोग जाने की तैयारी कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here