उत्तराखंड में सड़क हादसा 9 लोगो की मौत

0
43

हरिद्वार,उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर आज सुबह एक जीप के खाई में गिर गई। हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की सूचना है। साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने दो रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा फिलहाल घटना के एक घंटे बाद भी जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची अभी 9 लोगो की मौत हो गई

हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की वजह वाहन में यात्रियों की अधिक संख्या और बदहाल मोटर मार्ग को बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से खाई में गिरे यात्रियों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here