उत्तराखंड मे आदेश जारी हुआ है कि विधायक और सांसद के आने पर अधिकारी को खड़ा होना पड़ेगा

0
117

देहरादून उत्तराखंड में सांसद और विधायकों को शासन-प्रशासन के अफसर पूरा सम्मान नहीं देते. फोन नहीं उठाते. अदब से पेश नहीं आते. ये शिकायतें अक्सर सामने आती हैं. इसी मुद्दे पर मुख्य सचिव ने अब राज्य के शासन-प्रशासन के अफसरों को लेटर लिखा है और कहा है कि सांसद और विधायकों से अदब से पेश आएं.

मिलि जानकारी के अनुसार अधिकारी सांसद-विधायकों के आने पर कुर्सी से उठकर सम्मान दे मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि अफसर मीटिंग के लिए समय दें. जो काम वे न कर पा रहे हों उसकी जानकारी सांसद-विधायक को दें. अफसरों को कहा गया कि सांसद-विधायकों के आने पर कुर्सी से उठकर सम्मान दें. जाते समय भी उठकर उन्हें सम्मान दें. विधायकों के भेजे लेटर तुरंत स्वीकार किए जाएं और ये कि विधायकों और सांसदों के फोन उठाएं और तमीज से जवाब दें.
उत्तराखंड में अफसरों का क्या हाल है कि शासन के मुखिया यानि मुख्य सचिव को ये समझाना पड़ रहा है कि विधायकों और सांसदों से कैसे पेश आना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here