उत्तराखंड मे एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा सरकार

0
58

हरिद्वार,उत्तराखंड चुनाव 2022 का एग्जिट पोल) : उत्‍तराखंड चुनाव के नतीजों की भविष्‍यवाणी करते एग्जिट पोल आ गए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल राज्‍य में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। वोटिंग पूरी हो जाने के बावजूद उत्‍तरांखड का एग्जिट पोल इसलिए नहीं जारी हो सका क्‍योंकि चार और राज्‍यों में भी चुनाव होने थे। 7 मार्च को उत्‍तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग खत्‍म होने के थोड़ी देर बाद उत्‍तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आ गए। यहां बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्‍ता में आने का मौका मिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी? BJP का चेहरा सीएम पुष्‍कर सिंह धामी हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के अगुवा हैं। आप ने अजय कोठियाल राज्‍य में नेतृत्‍व सौंपा है। उत्‍तराखंड चुनाव का नतीजा क्‍या होगा, इसका पता तो 10 मार्च 2022 को ही चलेगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्‍यों के चुनाव नतीजे असेंबली घोषित करेगा

उत्तराखंड में एक ट्रेंड रहा है। इस पहाड़ी राज्य में हर बार सरकार अदलती-बदलती रही है। पिछले चुनावों में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी एग्जिट पोल के अनुमान से अधिक सीटें हासिल की थीं।न्यूज 24 चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है। भाजपा को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के खाते में 24 और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं

।2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टुडेज चाणक्य ने भाजपा को 53 सीटें दी थीं, जबकि एक्सिस के सर्वे में भाजपा को 49 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। नतीजे में भाजपा को किसी भी सर्वे से ज्यादा सीटें मिलीं। नतीजों में भाजपा को 57 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस महज 11 सीटें ही जीत पाई। दो सीटों पर निर्दलीय जीतने में सफल रहे। मतलब ज्यादातर सर्वे में बताया गया था कि भाजपा की सरकार बनेगी और नतीजे आए तो यही हुआ

एक्जिट पोल – उत्तराखंडसर्वे एजेंसी, भाजपा, कांग्रेस, आप, अन्यएबीपी न्यूज-सी वोटर, 26-32, 32-38, 0-2, 3-7ईटीजी रिसर्च, 37-40, 29-32, 0-1, 0-2इंडिया न्यूज, 32-41, 27-35, 0-1, 0-4इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च, 25-29, 37-41, 0, 2-6इंडिया टीवी-सीएनएक्स, 35-43, 24-32, 0, 2-4इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, 36-46, 20-30, 0, 4-9न्यूज 24-टुडेज चाणक्या, 43, 24, 0, 3न्यू एक्स-पोलस्ट्रैट, 31-33, 33-35, 0-3, 0-2रिपब्लिक-पी मारक्यू, 35-39, 28-34, 0-3, 0-3टाइम्स नाउ-वीटो, 37, 31, 1, 1जी न्यूज-डिजाइन बाक्स्ड, 26-30, 35-40, 0, 3-6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here