कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 78 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3686 हो गई है। वही आज 11 मरीज ठीक होने के साथ ही 2867 मरीज अभीतक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 736 एक्टिव केस बचे है। आज मिले देहरादून 12 ,हरिद्वार 22 ,पौड़ी 03 ,टिहरी 05 ,ऊधमसिंह नगर 34 और उत्तरकाशी में 02 मरीज मिले है। जबकि मरने वालो की संख्या अभीतक 50 हो गई है। महिला की मौत को लेकर बुलेटिन में क्या कहा गया है ,