उतराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही है आज भी 279मरीज मिले है जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 6866 हो गई है। वही आज 91 मरीज ठीक होने के साथ ही 3811 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 2945 हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 18 ,चम्पावत 01 ,देहरादून 50 ,हरिद्वार 74 ,नैनीताल 20 ,पौड़ी 03 ,पिथौरागढ़ 26 ,टिहरी 01 , ऊधमसिंह नगर 81 और उत्तरकाशी में 05 मरीज मिले है।