हरीद्वार, केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए भेजी गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को बुधवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए भेजा गया। यहां हर्रावाला रेलवे स्टेशन से प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न स्थानों के लिए ऑक्सीजन वाहनों को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया तथा कहा कि विषम परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र की तरफ से राज्य को भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए भेजी गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जो कुमाऊ और गढ़वाल मे भेजी जायेगी मांग और जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा कई जगहों पर नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही मौजूदा ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है। फिलहाल राज्य में ऑक्सीजन की बहुत अधिक किल्लत नहीं है। भविष्य में ऑक्सीजन गैस की भी किल्लत नहीं होने दी जाएगी।