हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म टैक्स फ्री होगी। देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित है
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज सिंह चौहान भी शिरोमणि थे. आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यूपी, एमपी और उत्तराखंड में फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्रियों का आभार जताया है। अक्षय ने सीएम योगी के ट्वीट पर कहा, इस प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद @myogiadityanath जी”। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर कहा, . @ChouhanShivraj ji आपका ये निर्णय भारत के एक महान योद्धा की अद्भुत कहानी और भी लोगों तक पहुँचाने में मदद करेगा। सम्राट पृथ्वीराज की पूरी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद।”