उत्तराखंड मे तीन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया।

0
33

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इन रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर हर्रावाला रेलवे स्टेशन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

मिलि जानकारी अनुसार आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से उत्तराखण्ड के तीन स्टेशनों की पुनर्विकास की आधारशिला रखी योजना के तहत 24470 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित किए जाने वाले ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। इन रेलवे स्टेशनों में उत्तराखण्ड के तीन रेलवे स्टेशन हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं शामिल हैं, जिनका पुनर्विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। कहा कि पूर्व की सरकारों की मंशा रेलवे के विकास को लेकर नहीं थी। कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला, राजपुर रोड विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत रुड़की रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया गया

इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने रुड़की रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कर हरिद्वार की जनता को को एक बेहतर सौगात दी है।

इस मौके पर राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास लागत 30.07 करोड़ और रुड़की रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास लागत 29.01 करोड़ व लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास की लागत 23.08 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here