हरिद्वार, कुछ ही दिनों में जाने-माने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम चर्चाओं का विषय बना हुआ है देहरादून में अपना दिव्य स्थान लगाएंगे जिसके लिए उन्हें पहले स्थान पर प्रशासन से अनुमति नहीं मिली अब ये दरबार परेड ग्राउंड खेल मैदान में लगाया जाएगा जिसको लेकर निदेशालय से अनुमति मिल गई है पहले ये प्रोग्राम महाराणा प्रताप स्पोर्ट स्टेडियम रखा गया था
मिलि जानकारी अनुसार बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दिव्या दरबार का कार्यक्रम महाराणा प्रताप स्पोर्ट स्टेडियम से हटकर देहरादून के परेड ग्राउंड में शिफ्ट किया गया. सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने धीरेंद्र शास्त्री की टीम को यह बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुरक्षा कारणों के चलते कार्यक्रम करना ठीक नहीं होगा. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि कल यानी 4 नवंबर को शाम 4 बजे से बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री अपना दिव्या दरबार लगाएंगे. जिसमें 3-4 लाख लोगों को पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए देहरादून पुलिस ट्रैफिक प्लान बना रही है.
त्योहारी सीजन में पहले ही शहर में भीड़भाड़ अधिक है। ऐसे में पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। चार नवंबर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महादिव्य दरबार शाम चार बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। यहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
एसपी ट्रैफिक एसपी यातायात सर्वेश पंवार ने कहा कि परेड ग्राउंड के आसपास भीड़ भाड़ अधिक होने से जाम की समस्या बढ़ सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह कार्यक्रम स्थल से बाहर ही अपने वाहनों को पार्क करें, ताकि जाम से बचा जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले शहरवासियों से भी अपील की है कि वह निजी वाहनों के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।