उत्तराखंड मे फूटा करोनो का बम सबसे बड़ा अकड़ा 2127

0
75

हरिद्वार, उत्तराखंड मे करोनो को लेकर सरकार चिंताजनक दिखाई दे रही है वही विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख की फिक्स कर दी गई है लेकिन देश में करोनो कई गुना बढ़ रहा है उत्तराखंड में आज 2127 नए मामले दर्ज किए गए उत्तराखंड में वर्तमान में 6603 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 991, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 04, चमोली में 25, चम्पावत में 26, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 35, ऊधमसिंहनगर 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here