हरिद्वार, करोनो की तीसरी लहर ने उत्तराखंड मे दस्तक दे दी है हर रोज एक नया रिकार्ड बन रहा है वही आज 259नए मरीज मिले है वही 110मरीज ठीक भी हुए है प्रदेश मे अब 506मरीज है
आज सबसे ज्यादा संक्रमित नैनीताल में 91 मामले सामने आए हैं। देहरादून में 77, उधम सिंह नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 5 और अल्मोड़ा में एक मामला सामने आया है।
वहीं इस समय प्रदेश में 2 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है, यह जिले पूरी तरह से कोरोनामुक्त हैं। इनमें चमोली और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं।