उत्तराखंड मे भी किसानो ने किया रेल रोको आन्दोलन

0
16

हरिद्वार, आज देश भर मे कृषि कानून को लेकर किसानों ने रेल का चक्का जाम किया वही वही उत्तराखंड मे भी किसानो ने देहरादून, रुड़की, हरिद्वार मे रेल पटरी पर बैठकर रेल का चक्का जाम किया इसी बीच किसानो और पुलिस के बीच नोक झोक भी हुई वही इसी बीच रुड़की मे किसानो ने एसडीएम पूर्णसिंह को ज्ञापन दिया और धरना समाप्त किया भाकियू रोड़ गुट के प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह रोड़ ने बताया कि दिल्ली में किसानों के समर्थन में रेल चक्का जाम को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि किसानों के रेल चक्का जाम को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इस संबंध में रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक देश भर में रेल को रोककर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बिहार में 12 बजे से पहले ही ट्रेनों को रोके जाने लगा। हालांकि रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान संगठनों में आपसी मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं। यूपी गेट पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘स्थानीय स्तर पर रेल रोकी जाएगी यानी प्रोटेस्ट स्थान से किसान नहीं जाएगा रेल रोकने’ जबकि किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि पंजाब में 32 जत्थेबंदियां, 32 जगहों पर रेल रोकेंगी। किसानों के इस आह्वान को देखते हुए रेलवे ने भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here