करोनो काल के चलते सभी कुछ बन्द था लेकिन अब सरकार ने काफी लॉक डॉन राहत दी है जिसके चलते आज त्रिवेन्द्र रावत कि मीटिंग मे मेट्रो को हरी झंडी दिखा दी देहरादून से लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश व मुनिकीरेती तक मेट्रोपोलिटन क्षेत्र घोषित कर दिया गया।
मिलि जानकारी के अनुसार आज त्रिवेन्द्र रावत कि मीटिंग हुई जिसमे रोपवे प्रोजेक्ट पर भी सहमिति बनी मेट्रो के लिए लगभग 11हजार करोड़ कि लागत लगने का अनुमान है जिसे स्वीकृति मिल गयी है वही हरिद्वार मे पीआरटी लाइन बिछाने कि अनुमति मिलि मेट्रो का काम 2024तक पूरा हो जायेगा