उत्तराखंड मे मेट्रो को मिलि हरी झंडी

0
238

करोनो काल के चलते सभी कुछ बन्द था लेकिन अब सरकार ने काफी लॉक डॉन राहत दी है जिसके चलते आज त्रिवेन्द्र रावत कि मीटिंग मे मेट्रो को हरी झंडी दिखा दी देहरादून से लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश व मुनिकीरेती तक मेट्रोपोलिटन क्षेत्र घोषित कर दिया गया।

मिलि जानकारी के अनुसार आज त्रिवेन्द्र रावत कि मीटिंग हुई जिसमे रोपवे प्रोजेक्ट पर भी सहमिति बनी मेट्रो के लिए लगभग 11हजार करोड़ कि लागत लगने का अनुमान है जिसे स्वीकृति मिल गयी है वही हरिद्वार मे पीआरटी लाइन बिछाने कि अनुमति मिलि मेट्रो का काम 2024तक पूरा हो जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here