उत्तराखंड मे होगा 38 वे खेलो का आयोजन

0
12

हरिद्वार,उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन किया जायेगा वही वर्तमान में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में चल रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपना परचम लहरा रहे है। वहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में देवभूमि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भी लगातार अपना परचम लहरा रहे है।

गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेल और गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान इन दो राज्यों के पास खुद का ढांचा नहीं होने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराना पड़ा था लेकिन उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे राज्यों में जाकर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराना पड़ेगा।

इसके लिए रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में ही 17 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च कर वेलोड्रम(साइकिलिंग ट्रैक) का निर्माण किया जा रहा है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश कीयह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे राज्यों में नहीं कराना पड़ेगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हेतु समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी से यह वादा है करते है कि उत्तराखण्ड सरकार एवं खेल विभाग मिलकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।खेल मंत्री ने शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों हेतु उनका धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here