हरिद्वार, मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है जिसके चलते ऋषिकेश में राफ्टिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई है
मिली जानकारी अनुसार गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौएक सितंबर से 30 जून तक गंगा नदी में राफ्टिंग का संचालन होता है। बरसात के समय जुलाई और अगस्त महीने में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दो महीने राफ्टिंग का संचालन बंद रहता है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पर्यटन विभाग ने पहले ही कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया था। पर्यटन विभाग की ओर से केवल ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग का संचालन हो रहा था। मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने वह प्वाइंट भी बंद कर दिया है।हान ने अग्रिम आदेश तक मंगलवार से राफ्टिंग के संचालन पर पूर्णतया रोक लगा दी है।