उत्तराखंड, मौसम विभाग ने दी दो दिन बारिश की चेतावनी

0
33

18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक झोंकेदार तेज हवाएं,ओलावृष्टि और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी।।

चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन ने सभी जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश।।

प्रदेश भर में अतिव्रष्टि के पूर्वानुमान के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश।।

सभी थाना चौकियों को आपदा संबंधी उपकरण एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश।।

किसी भी अधिकारी कर्मचारी का मोबाइल फोन स्विचऑफ न रहने के भी निर्देश।।

सभी को बरसाती, छाता,टॉर्च और अन्य उपकरण अपनी गाड़ियों में रखने के निर्देश।।

गुरुवार को दिनभर दून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली रही। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। मैदानी क्षेत्रों में तापमान में भी वृद्धि दर्ज कही गई और दिनभर उमस ने भी बेहाल किया। हालांकि, बुधवार मध्य रात्रि के बाद दून में अंधड़ और तीव्र बौछारें पड़ीं।ऑरेंज अलर्ट जारीमौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं 30-40 किमी/घंटा और शनिवार को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का यह मिजाज रविवार को भी बना रह सकता है।

अगले तीन दिन सभी जिले अलर्ट परप्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाए।किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए।आपदा प्रबंधन आइआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट मोड में रहेंगे।एनएच. लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस के साथ अलर्ट पर रहेंगे।उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच आफ नहीं रहेंगे।अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट व कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखें।विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए।असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए।राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0135 2710335, 0135 2710334, टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर किसी भी आपदा की स्थिति में सूचना दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here