उत्तराखंड-सरकार के लाख प्रयास के बाद भी लोग नही मान रहे है करोनो को लेकर जनता के दिल और दिमाग से खौफ खत्म हो गया है सब जगह बुरा हाल है उत्तराखंड कि बात करे तो यँहा भी सँख्या 1785के पार हो चुकी है और 23कि मौत हो चुकी है हरिद्वार के रोशनाबाद कि शिवालिक गंगा कॉलोनी मे एक युवती करोनो पॉजिटिव निकली जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग के होश उड़ गये
मिलि जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली से आई थी और नारसन बॉर्डर पर उसकी जांच हुई थी जिसके बाद उसको होमक्वारनटीन रहने को कहाँ गया था उसके बाद भी युवती अपनी रिश्तेदारी मे चली गयी सीएमओ सरोज नैथानी ने बताया कि रोशनाबाद कि शिवालिक गंगा कॉलोनी कि युवती 10जून को दिल्ली से हरिद्वार आई थी नारसन
बॉर्डर पर स्वस्थ्य विभाग ने उनका सम्पल लिया था शनिबार को युवती कि रिपोट पॉजिटिव आई है
जब युवती को स्वस्थ्य विभाग टीम लेने उसके घर गयी तो उसे वहां ना पाकर उनके होश उड़ गये परिजन ने बताया कि वह देहरादून गयी हुई है दो तीन दिन मे आएगी स्वास्थय विभाग ने इसकी सूचना देहरादून स्वस्थ्य विभाग और प्रशासन को दी युवती के परिजनो को क्वारनटीन कर दिया गया और कालोनी को सील किया गया