उत्तराखंड, रक्षा मंत्री पहुंचे मसूरी चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

0
8

हरिद्वार, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड की पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही वह वायु सेवा के विशेष विवान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।यहां सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इसके कुछ देर बाद वह एमआई 17 हेलीकॉप्टर से मसूरी के लिए रवाना हुए। वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में प्रशिक्षु सिविल सेवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

रक्षा मंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। मसूरी एसडीएम राहुल आनंद के नेतृत्व में तमाम अधिकारी मसूरी में डटे हुए हैं। एलबीएस अकादमी के मुख्य गेट से पोलो ग्राउंड तक चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पोलो ग्राउंड पूरी तरह से छावनी में तब्दील था। रक्षामंत्री के मसूरी पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में रक्षामंत्री का आगमन प्रदेश वासियों के लिए गौरव का क्षण है। उत्तराखंड से उनका पुराना नाता रहा है। उत्तराखंड राज्य बनाने में राजनाथ सिह की भी अहम भूमिका रही। उनकी खासियत है कि जो कार्यकर्ता उनसे एक बार मिलता है वह उसे नाम से पहचान लेते हैं। शनिवार दोपहर बाद वह मसूरी से वापस लौटेंगे। मौके पर एसडीएम राहुल आनंद, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, राजेंद्र रावत, विजय रमोला, अरविंद सेमवाल, विजय बिंदवाल, जगजीत कुकरेजा, कमला थपलियाल मौजूद रहे। इससे पहले जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर रक्षा मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here