रील बनाने के लिए लोग अपनी जान तक खो देते हैं ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आया है जहां एक महिला रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी में डूब गई है। इस घटना के दौरान उसकी मासूम बच्ची चीखती रही। लेकिन देखते ही देखते उसकी मां नदी के तेज बहाव में बह गई।
उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर हुई है। यहां बीती 14 अप्रैल को रील बनाने के चक्कर में महिला का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आने में डूब गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल के पास महिला की बच्ची के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसे महिला ने रील बनाने के लिए बच्ची को दिया था। इस घटना का विडियो भी सामने आया है।हादसे में नदी में बह गई महिला की पहचान नेपाली मूल की विशेषता (35) के रूप में हुई है। दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, इस घटना के बाद बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है।