उत्तराखंड, रोडवेज बस में लगी आग सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए बहार

0
27

हरिद्वार, देहरादून से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई जिसके बाद सवारियों में घबराहट उत्पन्न हुई इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और परिचालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

मिलि जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर परिवहन निगम की एक बस देहरादून से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस के अंदर अचानक धुआं उठता दिखाई दिया जिससे सभी लोग घबरा गए। चालक ने तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस चालक अवनीश कुमार ने बताया की बस के अंदर बोनट के पास रखे एक कपड़े ने गर्म होकर आग पकड़ ली थी।

बस रोककर तत्काल जलते कपडे़ को बाहर फेंक दिया गया। रेत और पानी से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here