उत्तराखंड, लाल किले पर हुऐ धमाके में गदरपुर का युवक घायल उत्तराखंड में भी हुआ हाई अलर्ट

0
5

हरिद्वार, दिल्ली लाल किले के पास कार में हुऐ धमाके के बाद उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया वही इस धमके में एक उत्तराखंड के गदरपुर का युवक भी घायल हुआ युवक की पहचान हर्षुल पुत्र संजीव सेठी के रूप में हुई है। , धमाके की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।

सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है। इनके द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here