उत्तराखंड, लोहा घाट से कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी जीते

0
35

हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखी जा रही है वही लोहाघाट से बड़ी खबर आ रही है कांग्रेस के प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी जीते

पांचवें राउंड के बाद की स्थिति पर नजर डालें तो आप प्रत्याशी रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को 1749 वोट ही मिलें हैं। जबकि भाजपा से सुरेश चौहान ने 9178 मत हासिल कर निकट प्रतिद्वंदी विजयपाल सजवाण से 3518 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।हॉट सीट गंगोत्री के नतीजे को लेकर भी उत्सुकता बढ़ रही है। इस सीट को लेकर मिथक है कि जिस दल का प्रत्याशी यहां चुनाव जीतता है, उस दल की प्रदेश में सरकार बनती है। गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) के मैदान में होने से मुकाबला रोचक माना जा रहा है। कुछ ही देर में खुलासा हो जाएगा कि बाजी भाजपा के सुरेश चौहान के हाथों में लगेगी या कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण की नैया पार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here