हरिद्वार,उत्तराखंड सरकार ने वन्यजीवों के हमले में जान गंवाने वालों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम धामी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने बुधवार को मानव-वन्यजीव संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है।
.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जो चिंताजनक है इस तरह की घटना को लेकर सरकार गंभीर है और वन विभाग को निर्देशित किया है की घटनाओं को रोका जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना में जनहानि के दौरान 10 लाख रुपए मुआवजा देने का का प्रस्ताव पास किया गया है इसके अलावा हमले में जो लोग भी घायल होंगे उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा।..दरअसल, वर्तमान समय में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में प्रभावितों को अनुग्रह राशि का भुगतान “मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली- 2024” के प्रावधानों के अनुसार किया जाता था।इस नियमावली के प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में मानव मृत्यु की दशा में छह लाख की धनराशि मृतक आश्रितों को प्रदान किये जाने का प्रावधान है। इस राशि को लंबे समय से बढ़ाने की मांग उठती रही है. इसीलिए बुधवार 26 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में राहत राशि बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया और सहायता राशि को बढ़ाकर दस लाख किये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।इसके अलावा वर्तमान समय में मानव वन्य जीव संघर्ष के दौरान घायलों को दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है जिसको देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बाबत घोषणा किया है कि मानव वन्यजीव संघर्ष के दौरान घायल होने वाले लोगों के इलाज का सारा खर्च उत्तराखंड सरकार वहन करेगी।
प्रत्येक घायल को समय पर तथा समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरुकता उपायों को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।उत्तराखंड में इस साल अब तक भालू के हमले में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है तथा 69 लोग घायल हुए हैं वहीं तेंदुए के हमले में 12 लोगों ने जान गंवाई है और 88 अन्य व्यक्ति घायल हो चुके हैं।














