हरिद्वार, ऋषिकेश मे आज टीकाकरण का अभियान शुरु होना था जिसके लिय विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को वहा आना था लेकीन उनको टीकाकरण अभियान मे देर से आना भरी पड़ा जिसमे लाइन मे खड़ी एक महीला का पारा हाई हो गया और विधानसभा अध्यक्ष के आने पर महीला ने कहा कि आप का टाइम टाइम और हमारा कुछ नही वही महीला बोली की आप अपने फोटो खिंचवाने के लिय मे हमे ढाई घंटे से लाइन मे खड़ा कर रखा है साथ साथ उसने कहा की इसलिए आप को बोट दिया था कि हम लोग यहां लाइन मे खड़े रहे ये सुनकर लाइन मे खड़े लोगो ने जमकर तालिया बजाई प्रेमचंद अग्रवाल ने 18 से 44 साल के लोगों को टीकाकरण अभियान शुरू करने के बाद बाहर आकर बोले कि जल्दी ही चुनाव होने है फिर बतयेगे और कहकर चेले गए
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को सोमवार से कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन निशुल्क लग रही है। इसके लिए सरकार चार सौ करोड़ की राशि खर्च कर रही है। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।