हरिद्वार, साल्ट विधायक महेश जीना की अचानक हालत हुई खराब जिसके चलते उन्हें हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश लाया गया और किडनी संबंधी समस्या के चलते उन्हें नेफ्रोलॉजी विभाग में एडमिट किया गया है। एम्स प्रशासन के अनुसार विधायक जीना खतरे से बाहर हैं।
बुधवार सुबह विधायक महेश जीना का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने विधायक का प्राथमिक उपचार किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमजद खान ने बताया उन्हें पेचिस और तेज बुखार की समस्या थी। इस कारण उनका पल्स रेट और शुगर लेवल बढ़ गया था। नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से पहुंची डॉ. मोनिका शिवाली ने भी उनका परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी। साथ ही घबराहट भी हो रही थी। इस कारण उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा। लिफ्ट करने के लिए देहरादून से एयर एंबुलेंस पहुंची। प्रशासन की ओर से राममलीला मैदान के नजदीक तैयार किए गए अस्थाई हैलीपेड में एंबुलेंस को उतारा गया। विधायक को हैलीपेड तक पहुंचाकर एयर एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।
एम्स पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि बाद में उन्हें नेफ्रोलॉजी विभाग में भेज दिया गया है।उन्हें किडनी से संबंधित कुछ समस्या है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर जीना का स्वास्थ्य हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से उनसे स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। जिस पर चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। यहां एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार दिवान गिरी, चौकी इंचार्ज संजय जोशी आदि रहे।