उतराखंड-:बढ़ते करोनो को देखते हुऐ राज्य सरकार ने दो दिन का लॉक डाउन किया था लेकिन आज मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने रक्षा बंधन को देखते हुऐ बाजार खोलने कि अनुमति दे दी है उन होने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जल्द ही निर्देश जारी करने को कहाँ है इतना ही नही उन्होने प्रदेश भर मे छोटे व्यापारी को छूट दी है ताकि लोग मिठाई और अन्य सामान खरीद सके
मिली जानकारी के अनुसार 3अगस्त को रक्षा बंधन को देखते हुए मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी किया है कि इस बार शनिवार और रविवार को लॉक डाउन नही होगा और वही छोटे व्यापारी को दुकान खोलने कि अनुमति होगी ताकि लोग मिठाई और अन्य सामान खरीद सके चार जिलो मे दो दिन का लॉक डाउन रखा गया था जिसके बाद से चारो जिलो मे दो बार लॉक डाउन राहा था
वही रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को जल्द निर्देश जारी करने को कहाँ