उत्तराखंड, शराब को लेकर पति पत्नी के बीच हुआ विवाद पति ने पत्नी को मारी गोली मौके पर मौत

0
12

हरिद्वार,नेपाल के डडेलधूरा में पति-पत्नी के बीच शराब के विवाद मे पत्नी की मौत का कारण बना। दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी पर बंदूक से फायर झोंक दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति बंदूक सहित मौके से भाग गया। इस घटना की हर तरफ चर्चा है।

मिली जानकारी अनुसार मुताबिक भारतीय सीमा से लगे नेपाल, बैतड़ी के पास डडेलधूरा के अमरगढ़ी नगरपालिका-तीन, मल्लो पथरोड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय डंबर थापा और उसकी पत्नी 24 वर्षीय अस्मिता थापा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी को गोली मार दी और बंदूक सहित मौके से भाग गया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अस्मिता थापा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर नेपाल प्रहरी ने आरोपी पति की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पत्नी के हत्यारोपी को जंगल से बंदूक सहित पकड़ लिया और बाद में उसे जेल भेज दिया।

नेपाल प्रहरी के मुताबिक शराब विवाद की वजह रही। डंबर थापा अक्सर नशे में घर पहुंचता था। इसी बात को लेकर उसके और पत्नी के बीच विवाद हुआ। आवेश में आकर उसने पत्नी को बंदूक से गोली मार दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here