हरिद्वार, उत्तराखंड में सरकार जल्द ही अस्पतालों से शवों को उनके स्थान पर पहुंचने के हेलीसेवा शुरू करने वाली है आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही एक बहन अपने भाई के शव को अस्पताल से अपने गांव तक टैक्सी के ऊपर बांधकर 200 किलोमीटर तक ले गई थी जिसकी खबर सोशल मीडिया मे जम कर वायरल हुईवर्तमान में गंभीर मरीजों को ऋषिकेश एम्स तक लाने के हेली एंबुलेंस की सुविधा है। अब शवों को वापस निवास तक भेजने के लिए भी हेली एंबुलेंस की सुविधा शुरू की जाएगी। समिति की ओर से इसका ड्राॅफ्ट सौंपने के बाद शासन इस पर निर्णय लेगा।
मिली जानकारी अनुसार शासन ने एक कमेटी गठन किया है. जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टाम्टा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. इसमें चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी को भी शामिल किया गया है.