हरिद्वार, आज हरिद्वार मे पहला शाही स्नान है जिसमे करोनो के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ना मास्क और नही दो गज की दूरी कहीं पर भी देखने को नही मिली वही पुलिस ने भी भीड़ को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए और तीरथ सिंह रावत का कहना है की कोविड-19 का पालन किया जा रहा है कुंभ के पहले शाही स्नान पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी और हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में स्नान को आने वाले सभी श्रद्धालुओं का पंजीकरण और 72 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी। इसके साथ ही कुंभ स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई थी।
वही आज हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज मंगलवार से हो गई है। वहीं, आज नवसंवत्सर की भी शुरूआत हो गई है। नवरात्रि और नवसंवत्सर के मौके पर कुंभनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर स्नान किया। वहीं, आस पास के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के मंदिरों में भी श्रद्धालुाओं ने पूजा अर्चना की।