हरिद्वार, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके चलते हेमकुंड साहिब के कपाट यात्रियों के लिए जल्द ही खुलने वाले है इस बार यात्रा 25 मई से शुरू होगी और 10 अक्तूबर को समाप्त होगी। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलकर इसकी जानकारी दी है।
हेमकुंड साहिब को आध्यात्मिक यात्रा का एक आवश्यक हिस्सा माना जाता है. तारीख का ऐलान होने के बाद जल्द ही एसडीआरएफ की टीम मोर्चा संभालेगी. इसके साथ ही सबसे बड़ी चुनौती बर्फ हटाने की होती है. जिसका कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही गुरुद्वारा समिति भी एक्शन में आ गई है. गुरुद्वारा समिति ने भी आगामी यात्रा को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. इन तैयारियों में यात्रा मार्ग में चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना, श्रद्धालुओं के लिए शिविर और आवास सुविधाएं स्थापित करना, भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना, कानून और व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना शामिल है.