उत्तराखंड, सड़क पर गाद आने से पौड़ी हाईवे बंद लगी वाहनों की लंबी कतार

0
17

हरिद्वार, विजय पंडित) उत्तराखंड में हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है वही पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से आज पौड़ी नेशनल हाईवे बंद हो गया है वहीं सड़क पर भारी मात्रा में गाद आ गया जिसके कारण सड़क पर लंबी वाहनों की लम्बी कतार लग गई कई घंटो वाहन अपने स्थान पर खड़े रहें

नेशनल हाईवे और इसके वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग होने वाला कोटद्वार पुलिंडा बल्ली मोटर मार्ग बंद होने से पर्वतीय क्षेत्र से ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक दुगड्डा में ही फंसे हुए हैं।

पीएमजीएसआई और एनएच खंड की ओर से दोनों मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण दोनों ही मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
सोमवार रात को हुई बारिश से पुलिंडा बल्ली मार्ग पर पुलिंडा और रामड़ी के बीच पांच जगहों पर मलबा आने से रात से आवाजाही बाधित रही। सूचना पर विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जेसीबी भेजी गई, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार रात आठ बजे तक भी मार्ग नहीं खुल पाया, जिससे घाड़ क्षेत्र के करीब नौ ग्राम पंचायतों के करीब दो दर्जन गांवों की आवाजाही बाधित रही।

पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार के एई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिंडा बल्ली मोटर मार्ग पर पुलिंडा और रामड़ी के बीच 14, 15 व 16वें किमी. पर स्थिति खतरनाक हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत 14वें किमी पर है। यहां पर बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। दो जेसीबी मशीनें भेजकर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, पौड़ी नेशनल हाईवे पर भी दोपहर 1:30 बजे के करीब पांचवें मील के पास पहाड़ी से गाद आने के कारण आवाजाही बाधित रही। जिससे पर्वतीय क्षेत्र से ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक कर्मचारी दुगड्डा में फंस गए।

एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट के जेई आशीष सैनी ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई है। मार्ग को तीन बार खोल दिया गया था, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है। देर शाम तक हाईवे पर आवाजाही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here