नैनीताल हाई कोर्ट से सतपाल महाराज को नोटिस जारी हुआ है क्वारटीन का उलंघन करने पर नोटिस भेजा है साथ ही 21दिन मे जवाब देने को भी कहाँ है
आप को मालूम है कि कुछ दिन पहले सतपाल महाराज समेत पूरे परिवार कि करोनो रिपोट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनको एम्स हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था और वहां पर उनका इलाज चल रहा है वही इसे पहले कैबिनेट कि मीटिंग मे भी गये थे जिसमे कई मंत्री और सीएम मौजूद थे जिसके बाद कई मंत्री सेल्फ क्वारटीन भी हुऐ
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने कि मांग उठी थी वही सरकार पर क्वारटीन दो नियम लागू करने का आरोप है एक आम जनता के लिये दूसरा मंत्रियो के लिये जनता ने मांग कि है कि कैबिनेट मंत्री पर मुकदमा दर्ज हो इसी को देखते हुये हाई कोर्ट मे याचिका दायर कि गयी जिसके बाद हाई कोर्ट ने एक्शन लेते हुऐ सतपाल महाराज को नोटिस भेजा है और 21दिन मे जवाब माँगा है