उत्तराखंड, सरकारी कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहनकर नही जायेगे ऑफिस

0
40

हरिद्वार, बागेश्वर जिले के डीएम विनीत कुमार ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारी जींस और टीशर्ट पहनकर ऑफिस नहीं जा पाएंगे अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते यह शोभा नहीं देता है।

मिलि जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर विनीत कुमार के आदेश में कहा गया है कि जिला स्तरीय बैठकों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के मामला सामने आए हैं. कई कर्मचारी और अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने जीन्स तथा टीशर्ट पहन बैठक में भाग लेते हुए रोज देखा गया है. जिला अधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जीन्स और टीशर्ट पहनना राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभा नहीं देता है तथा इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि तो खराब होती ही है साथ में समाज में गलत संदेश भी जाता है.

यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी टी शर्ट, जींस आदि को पहने हुए आया तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अत: उपरोक्तानुसार निर्देशों का सम्यक रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here