उत्तराखंड, सरकार अब महिलाओ को वाहन खरीदने पर देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

0
59

हरिद्वार,उत्तराखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार एक नई योजना लाने जा रही है. इसमें महिलाओं को वाहन दिलाने में राज्य सरकार मदद करेगी और वाहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देने जा रही है. ये योजना महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए है. उत्तराखंड में पहले चरण के इस योजना को देहरादून, हरिद्वार,उधम सिंह नगर,और नैनीताल,शुरू किया जाएगा.

मिली जानकारी अनुसार महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा। परिवहन विभाग इस तरह की महिला-बालिकाओं को वाहन चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण और लाइसेंस देगा। इस दौरान बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार देगी। वहीं, शेष 50 फीसदी का ऋण दिया जाएगा


महिला सारथी योजना के तहत शुरूआत में चार जिलों में 200 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना को लेकर विभाग की तीन बैठकें हो चुकी हैं। दो जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इस मसले पर अधिकारियों ने जानकारी दी थी। पहले चरण के बाद योजना को अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के विजन 2025 के लिए विभाग की ओर से इस नवाचारी योजना का प्रस्ताव है। योजना को केंद्र सरकार के निर्भया फंड से पोषित किया जाएगा। इससे जहां एक और महिला-किशोरियों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। वहीं, दूसरी ओर वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here