हरिद्वार, कारोनो काल के चलते सरकार का बडा एलान अब सुबह के सात बजे से लेकर दोपहर 12बजे तक खुलेगी किरयाना की दुकाने पहले समय था सुबह के 7से10 था जिसमे व्यापारी को दुकान खोलने और बन्द करने मे समय लग जाता था 21 मई को 12 बजे तक खुलेगी दुकाने। ये मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसके आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर कोविड कर्फ्यू की अवधि में केवल एक दिन के लिए (21 मई को ) सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसके आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर कोविड कर्फ्यू की अवधि में केवल एक दिन के लिए (21 मई को ) सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। यू