हरिद्वार कारोनो के मामले लगातार कम होते जा रहे जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने व्यापारी को छूट दी गई है वही लॉक डॉन को 1 जून से 8 जून तक कर दिया गया है हालांकि इस दौरान 1 जून और 5 जून को राशन की दुकानें खोली जा सकेंगी. इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. वहीं, ज़रूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच ही खुल सकेंगी. बुक और स्टेशनरी की दुकानें केवल एक दिन 1 जून को खुलेंगी. उत्तराखंड में अब करीब 30,000 एक्टिव केस हैं क्योंकि कुल मरीज़ों की संख्या 3.28 लाख हो चुकी है लेकिन रिकवर हुए मरीज़ों का नंबर 2.85 लाख. पिछले 50 दिनों में इस रविवार को पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य में सबसे कम यानी 1226 ही मरीज़ मिले. हालांकि 32 मरीज़ों की मौत हुई और पिथौरागढ़ में संक्रमण तेज़ी पकड़ता दिखा.