उत्तराखंड, सीएम धामी का ऐलान समाज कल्याण पेंशन विभाग में हर महीने होगा भुगतान

0
9

हरिद्वार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने समाज कल्याण पेंशन विभाग में हर महीने भुगतान होने का ऐलान कर दिया है समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को अब हर माह पेंशन मिलेगी।

मिलि जानकारी अनुसार सीएम धामी के निर्देश के बाद अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार इसी माह से यह व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। इस क्रम में उन्होंने समाज कल्याण विभाग और जनजाति कल्याण के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों को पेंशन भुगतान के मद्देनजर पीएफएमएस में आवश्यक संशोधन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करा लिए जाएं।

मुख्यमंत्री ने हाल में हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में पेंशन का भुगतान मासिक आधार पर करते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सीएम धामी ने साफ कहा कि लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि इन जनता की इन संमस्याओं का समाधान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here