हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक दिवसीय नई टिहरी भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी 2 किमी लंबे विशाल रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान हज़ारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मिली जानकारी अनुसार रोड शो के दौरान नगरवासियों ने मुख्यमंत्री पर फूलो की बरसात की। इस अवसर पर बौराड़ी में अल्मोड़ा की टीम ने छोलिया नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर ठीक 11 बजे बौराड़ी स्टेडियम में उतरा। इसके बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री ने बौराड़ी स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका।
सीएम धामी के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय शिया राम के जय जयकारे भी लगाए। रोड शो गणेश चौक से होते हुए बौराड़ी मुख्य बाजार, मोलधार होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे के रोड शो के दौरान जगह-जगह पर भारी भीड़ उमड़ी।