उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया रोड शो जमकर हुआ स्वागत करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास,

0
4

हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे. काशीपुर में नगर निगम प्रांगण में मुख्यमंत्री धामी ने 100 करोड़ रुपये की लागत की विकासीय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी. प्रदेश में समान नागरिक संहिता व भू कानून के लागू होने और निकाय चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में आज सीएम धामी ने काशीपुर में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। नगर निगम में रोड शो का समापन हुआ इसके बाद जनसभा की गई। इस दौरान सीएम ने 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया गया

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोक सभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट, नगर निगम महापौर दीपक बाली मौजूद रहे. नगर निगम में लगे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया.इसके बाद भजन गायक शुभम तिलकधारी के बाद दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मंच पर मौजूद नगर निगम के महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा अन्य मौजूद लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया. मंच पर मौजूद नगर निगम के पार्षदों के द्वारा बड़ी फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी दी. सांसद अजय भट्ट ने केवीआर से धनौरी, परमानंदपुर तक सड़कों का निर्माण, नगर निगम के 17 वार्डों में पार्क, सड़क, विद्युत, पानी का निर्माण, काशीपुर में सर्किट हाउस का निर्माण, गिरीताल में पैदल व साइकिल मार्ग का निर्माण, जीजीआईसी काशीपुर के मुख्य बाजार से ननगर निगम को स्थानांतरित कर सड़क को चौड़ीकरण किये जाने की मांग की. नगर निगम महापौर दीपक बाली ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनरोद्धार करने, टांडा तिराहे पर सभी प्रशासनिक कार्यालय निर्माण, गिरी सरोवर को सुन्दरीकरण करने, जीजीआईसी को पूर्ण रूप से राज्य का सरकारी स्कूल में बदलने की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here