उत्तराखंड, सीएम धामी ने चलाई साइकिल, खिलाड़ियों का बढ़ाया मान

0
7

उत्तराखंड में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. जहां सीएम धामी ने साइकिलिंग प्रतियोगिता के दौरान साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

मिली जानकारी अनुसार रुद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैच देखने आए बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने वेलोड्रम में साइकिलिंग प्रतियोगिता देखी और खुद भी वेलोड्रम में साइकिलिंग की। उन्होंने विजेता सर्विसेज की टीम को गोल्ड, पंजाब को रजत और राजस्थान की टीम को कांस्य पदक दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पूरे प्रदेश में लोगों में उत्साह का माहौल है। 11 जगहों पर राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रुद्रपुर में शूटिंग रेंज बनाई गई है। हर जगह पर बहुउद्देशीय हाल बनाए गए है।14 फरवरी को ग्रह मंत्री अमित शाह खेलों का समापन करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम के साथ उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here